Class 10th Objective Question And Answer
CLASS-10th(Matric) Politics CHAPTER-4: लोकतंत्र की उपलब्धियां का सभी OBJECTIVE प्रशन और उसके उत्तर यहाँ है।
Q1. विश्व में कौन-सी शासन-व्यवस्था को सबसे अच्छा माना जाता है ?
( A ) सैनिकतंत्र
( B ) राजतंत्र
( C ) लोकतंत्र
( D ) अधिनायक तंत्र
( C ) लोकतंत्र

Q2. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है ?
( A ) प्रत्यक्ष
( B ) अप्रत्यक्ष
( C ) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
( B ) अप्रत्यक्ष

Q3. लोकतंत्र में सरकारें किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
( A ) संसद के प्रति
( B ) जनता के प्रति
( C ) प्रधानमंत्री के प्रति
( D ) मंत्रिपरिषद के प्रति
( B ) जनता के प्रति

Q4. इनमें कौन-सा तत्त्व लोकतंत्र की स्थापना में बाधक है ?
( A ) पूँजी
( B ) नेता
( C ) अशिक्षा
( D ) चुनाव
( C ) अशिक्षा

Q5. किस सरकार में फैसला लेने में विलंब होता है ?
( A ) लोकतांत्रिक
( B ) गैरलोकतांत्रिक
( C ) तानाशाही
( D ) इनमें से कोई नहीं
( D ) इनमें से कोई नहीं

Q6. किस सरकार में चुनाव नियमित रूप से होते हैं ?
( A ) लोकतंत्र
( B ) राजतंत्र
( C ) सैनिक शासन
( D ) गैर-लोकतांत्रिक
( A ) लोकतंत्र

Q7. किस सरकार के कार्यों का मूल्यांकन जनता भय के कारण नहीं करती है ?
( A ) तानाशाहों का
( B ) राजतंत्र का
( C ) लोकतांत्रिक शासन का
( D ) इनमें से कोई नहीं
( C ) लोकतांत्रिक शासन का

Q8. आज दुनिया के लगभग कितने देशों में लोकतंत्र विद्यमान है ?
( A ) 100 देशों में
( B ) 60 देशों में
( C ) 50 देशों में
( D ) 150 देशों में
( A ) 100 देशों में

Q9. किसके फैसलों में व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों की अधिकता रहती है :-
( A ) लोकतांत्रिक
( B ) राजशाही
( C ) गैर-लोकतांत्रिक
( D ) तानाशाही
( C ) गैर-लोकतांत्रिक

Q10. लोकतंत्र में फैसले लिए जाते हैं :-
( A ) व्यक्ति विशेष के द्वारा
( B ) प्रधानमंत्री के द्वारा
( C ) सामूहिक सहमति से
( D ) राजनीतिक पार्टी के द्वारा
( C ) सामूहिक सहमति से

Q11. लोगों के बीच नियमित संवाद की गुंजाइश किसमें बनी रहती है ?
( A ) सैनिक शासन में
( B ) गैरलोकतांत्रिक व्यवस्था में
( C ) लोकतंत्र में
( D ) अधिनायक तंत्र में
( C ) लोकतंत्र में

Q12. दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में समाज के सबसे निचले पायदान पर रहनेवाले 20 प्रतिशत लोग आय के कितने प्रतिशत हिस्से पर अपना जीवनयापन करते हैं ?
( A ) 13 प्रतिशत
( B ) 3 प्रतिशत
( C ) 33 प्रतिशत
( D ) 23 प्रतिशत
( B ) 3 प्रतिशत

Q13. निम्न में कौन-सा कारक लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्थाओं के अनरूपी है ?
( A ) विविधता में सामंजस्य
( B ) उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
( C ) लोगों का शासन
( D ) इनमें से सभी
( D ) इनमें से सभी

Q14. लोकतंत्र क्या है ?
( A ) एक नैतिक दल
( B ) एक राजनीतिक व्यवस्था
( C ) एक सामाजिक मूल्य
( D ) एक सांस्कृतिक कार्यक्रम
( B ) एक राजनीतिक व्यवस्था

Q15. निम्नांकित में कौन-सा गुण लोकतंत्र से मेल नहीं खाता है ?
( A ) बहुसंख्यकों का शासन
( B ) विविधताओं में सामंजस्य की क्षमता
( C ) समानता का पोषक
( D ) व्यक्ति की गरिमा वृद्धि में सहायक
( A ) बहुसंख्यकों का शासन

Q16. इनमें से कौन-सी एक बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनरूप नही है ?
( A ) कानून के समक्ष समानता
( B ) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चनाव
( C ) उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
( D ) बहुसख्यकों का शासनमा
( D ) बहुसख्यकों का शासनमा

Q17. निम्नांकित कथनों में लोकतंत्र के मूल्यांकन के लिहाज से कौन-सा कारक लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ?
( A ) कानून के समक्ष समता
( B ) बहुसंख्यकों की तानाशाही
( C ) व्यक्ति की गरिमा
( D ) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
( B ) बहुसंख्यकों की तानाशाही

Q18. निम्नांकित में कौन-सा कथन लोकतांत्रिक शासन पद्धति के संदर्भ में सही नहीं है ?
( A ) तीव्र आर्थिक विकास दर
( B ) राजनीतिक जागरूकता
( C ) विविधताओं में सामंजस्य
( D ) लोकतंत्र में विश्वास
( A ) तीव्र आर्थिक विकास दर

Q19. वर्तमान समय में किस शासन-व्यवस्था को सर्वाधिक लोकप्रिय माना जाता है ?
( A ) सैनिक तंत्र
( B ) लोकतंत्र
( C ) राजतंत्र
( D ) इनमें से कोई नहीं
( B ) लोकतंत्र

Q20. निम्नांकित किस देश में लोकतंत्र की स्थापना अभी तक नहीं हो सकी है ?
( A ) अमेरिका
( B ) ब्रिटेन
( C ) म्यांमार
( D ) स्विट्जरलैण्ड
( C ) म्यांमार

Q21. लोकतंत्र के मूल्यांकन के लिहाज से इनमें से कोई एक चीज लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है :-
( A ) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
( B ) कानून के समक्ष समानता
( C ) बहुसंख्यकों का शासन
( D ) व्यक्ति की गरिमा
( C ) बहुसंख्यकों का शासन

Q22. निम्नांकित कारकों में लोकतंत्र की उपलब्धियों के मूल्यांकन की सही कसौटी एवं आधार क्या है ?
( A ) जमा पूँजी
( B ) उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
( C ) विविधता का बाहुल्य
( D ) समय और धन का अपव्यय
( B ) उत्तरदायी शासन-व्यवस्था

Q23. लोकतंत्र में चुनावों में भाग लेने और अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार किसे है ?
( A ) निर्वाचन आयोग को
( B ) आपराधिक छवि वाले लोगों को
( C ) जनता को
( D ) धनवान वर्ग को
( C ) जनता को

Q24. निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की उपलब्धियों की प्राप्ति के लिए आवश्यक है ?
( A ) गरीबी
( B ) सामाजिक विषमता
( C ) अशिक्षा
( D ) आर्थिक संवृद्धि एवं विकास
( D ) आर्थिक संवृद्धि एवं विकास

Q25. निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की उपलब्धियों के मार्ग में बाधक है ?
( A ) निर्वाचन आयोग
( B ) संविधान
( C ) आर्थिक असमानता
( D ) इनमें से कोई नहीं
( C ) आर्थिक असमानता