गूगल पर कुम्भ या महाकुम्भ सर्च करने पर हो रही है गुलाब की फूल से भर जा रही है स्क्रीन !! Search Kumbh !! Search Mahakumbh On Google
Img
Share Post Whatsapp Twitter

महाकुंभ की महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. जो की प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ दुनिया का यह सबसे बड़ा मेला है जो की 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान इस महापर्कव में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. इस मौके पर गूगल भी अपनी तरह से महाकुंभ का जश्न मना रही है. अब अगर कोई भी गूगल पर जाकर महाकुंभ सर्च करता है तो स्क्रीन पर 'फूलों की बारिश' हो रही है. आप भी अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्मेंयूटर में Kumbh या Mahakumbh सर्च करके  इस एनिमेशन का मजा ले सकते हैं. आइये जानते हैं कि गूगल ने क्या खास इंतजाम किया है।

यह गुलाब के फूल के गिरने के साथ साथ  स्क्रीन के नीचे की तरफ तीन ऑप्शन और भी आ रहे हैं. जिसमे से की पहला ऑप्शन पर क्लिक कर इस एनिमेशन को बंद कर सकते हैं।. और दूसरे आप्शन पर जैसे-जैसे क्लिक करते जाएंगे, गुलाब की पंखुड़ियां उतनी ही ज्यादा होती जाएंगी. और अंतिम तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करके इस एनिमेशन के साथ स्क्रीन को शेयर भी कर सकते है। 

अगर आप भी प्रक्टिकल कर के देखना चाहते है तो देर किस बात की गूगल क्रोम ओपन कीजिये उसमे Kumbh से रिलेटेड कुछ सर्च कीजिये आपके भी जिस देविवे से सार्क करेंगे उस device में गुलाब के फूल की पंखुड़िया गिरना स्टार्ट हो जायेगा और इसका खूब मजा लीजिये मिलते है फिर कभी Next Post में धन्यवाद

महाकुम्भ का स्पेशल फीचर्स ऐसे करें उसे 
  • सबसे पहले अपने Device में गूगल क्रोम को ओपन कर लें।
  • इसके बाद सर्च में जाकर Kumbh या Mahakumbh सर्च करें।
  • जैसे ही सर्च करते है तो आपके device स्क्रीन पर फूल गिरना स्टार्ट हो जायेगा।
  • इसके अलाबा निचे स्क्रीन पर तिन Option दिखेगा पहला आप्शन से फूल गिरना बंद हो जायेगा और दूसरा आप्शन से और फूल गिरेगा और अंतिम तीसरा आप्शन से इसे किसी दुसरे को भी भेज सकते है 

गूगल यह फीचर्स को किसी खास मौके पर इस तरह का एनीमेशन को लांच करता है। यह फीचर्स दिवाली के शुभ अबसर पर भी ऐसे ही दीपक जलमे का एनीमेशन लांच होता है। ठीक  उसी प्रकार से इस महाकुम्भ के शुभ अवसर पर गुलाब का फूल का एनीमेशन लांच हुआ है जिसका आनंद सभी लोग ले रहे हैं।

Share Link And Earn Money