चौहद्दी क्या होती है? ।। chauhaddi kya hota ha
चौहद्दी का मतलब किसी स्थान या जगह के उसके चारों ओर की सीमा को ही चौहद्दी कहते है।
- चौहद्दी का मतलब उस स्थान या जगह परिमिति होता है।
- चौहद्दी का मतलब होता है चार हद।
- चौहद्दी का मतलब होता है उसके चारों तरफ कौन-कौन जगह स्थित हैं
बिहार की चौहद्दी क्या है ।। Bihar ki chauhaddi kya ha
बिहार की चौहद्दी क्या है, अक्सर लोग यह सबाल पूछते हैं और वह जानना चाहते हैं कि बिहार के चारों तरफ कौन-कौन से राज्य स्थित हैं। बिहार भारत के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है। बिहार की भौगोलिक स्थिति कुछ इस प्रकार है - अक्षांश 24 डिग्री और देशांतर 83 डिग्री है
- बिहार की अक्षांश:- 24 डिग्री
- बिहार की देशांतर:- 83 डिग्री
बिहार की चौहद्दी कुछ इस प्रकार से है
- बिहार के उत्तर में :- नेपाल
- बिहार के दक्षिण में :- झारखण्ड
- बिहार के पूरब में :- पश्चिम बंगाल
- बिहार के पछिम में :- उत्तर प्रदेश