Class 10th Objective Question And Answer
CLASS-10th(Matric) SCIENCE (Chemistry) CHAPTER-5: तत्वों का वर्गीकरण का सभी OBJECTIVE प्रशन और उसके उत्तर यहाँ है।
Q1. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को क्या कहा जाता है ?
( A ) वर्ग
( B ) आवर्त
( C ) अपररूप
( D ) इनमें से कोई नहीं
( A ) वर्ग

Q2. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है :-
( A ) अम्लीय धातु
( B ) क्षारीय धातु
( C ) अक्रिय गैस
( D ) मिश्रधातु
( B ) क्षारीय धातु

Q3. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है :-
( A ) परमाणु आयतन
( B ) परमाणु घनत्व
( C ) परमाणु द्रव्यमान
( D ) परमाणु संख्या
( D ) परमाणु संख्या

Q4. मिथेन में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं ?
( A ) 2
( B ) 4
( C ) 6
( D ) 8
( B ) 4

Q5. आवर्त सारणी में शून्य समूह का तत्त्व है :-
( A ) H
( B ) He
( C ) CO2
( D ) Cl2
( B ) He

Q6. आवर्त सारणी में कितने आवर्त (क्षैतिज पंक्तियाँ) होते हैं ?
( A ) 5
( B ) 6
( C ) 7
( D ) 4
( C ) 7

Q7. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या होती है ?
( A ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 4
( C ) 3

Q8. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या (ऊर्ध्व स्तंभ या समूह की संख्या) होती है :-
( A ) 9
( B ) 18
( C ) 11
( D ) 10
( B ) 18

Q9. लोहे की परमाणु संख्या है :-
( A ) 23
( B ) 26
( C ) 25
( D ) 24
( B ) 26

Q10. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है :-
( A ) 2:1
( B ) 1:2
( C ) 1:3
( D ) 3:1
( C ) 1:3

Q11. मेन्डलीफ के आवर्ती नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म इनमें से किनका आवर्ती फलन होता है ?
( A ) परमाणु संख्या
( B ) परमाणु द्रव्यमान
( C ) परमाणु आयतन
( D ) परमाण्विक आकार
( B ) परमाणु द्रव्यमान

Q12. अष्टक का नियम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
( A ) लोथर मेयर द्वारा
( B ) मेन्डलीफ द्वारा
( C ) डॉबेराइनर द्वारा
( D ) न्यूलैंड्स द्वारा
( C ) डॉबेराइनर द्वारा

Q13. त्रिक का नियम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?
( A ) न्यूलैंड्स द्वारा
( B ) डॉबेराइनर द्वारा
( C ) मेन्डलीफ द्वारा
( D ) मोज्ले द्वारा
( B ) डॉबेराइनर द्वारा

Q14. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं ?
( A ) सात
( B ) आठ
( C ) नौ
( D ) बारह
( A ) सात

Q15. हीलियम कैसा तत्त्व है ?
( A ) अक्रिय
( B ) क्रियाशील
( C ) सक्रिय
( D ) उदासीन
( A ) अक्रिय

Q16. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक क्षारकीय होगा ?
( A ) Na2O
( B ) Al2O3
( C ) SO2
( D ) NO2
( A ) Na2O

Q17. निम्नलिखित में से सबसे अधिक अभिक्रियाशील हैलोजन कौन है ?
( A ) फ्लोरीन
( B ) क्लोरीन
( C ) ब्रोमीन
( D ) आयोडीन
( A ) फ्लोरीन

Q18. आवर्त सारणी के किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्त्वों के ऑक्साइड की अम्लीय प्रकृति :-
( A ) घटती जाती है।
( B ) बढ़ती जाती है।
( C ) अपरिवर्तित रहती है।
( D ) अनियमित तरीके से बदलती है।
( B ) बढ़ती जाती है।

Q19. आवर्त सारणी के किसी समूह विशेष में तत्वों के विद्युत धनात्मक अभिलक्षण ऊपर से नीचे की ओर आने पर :-
( A ) बढ़ता है।
( B ) घटता है।
( C ) नियत रहता है।
( D ) अनियमित तरीके से परिवर्तित होता है।
( A ) बढ़ता है।

Q20. मेन्डलीफ ने तत्त्वों को किसके बढ़ते क्रम में वर्गीकृत किया ?
( A ) परमाणु संख्या
( B ) रासायनिक अभिक्रियाशीलता
( C ) परमाणु द्रव्यमान
( D ) संयोजकता
( C ) परमाणु द्रव्यमान

Q21. आधुनिक आवर्त सारणी का दीर्घतम रूप किसकी प्रस्तुतीकरण है ?
( A ) मेन्डलीफ
( B ) मोज्ले
( C ) लोथर मेयर
( D ) लुइस पाश्चर
( B ) मोज्ले

Q22. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी संभावना है कि यह अधात्विक अभिलक्षण को प्रदर्शित कर सकता है :-
( A ) As
( B ) Be
( C ) B
( D ) Br
( D ) As

Q23. तत्वों के निम्नलिखित जोड़ों में किनके रासायनिक आचरण (chemical behaviour) समान होंगे ?
( A ) सोडियम एवं ऐल्युमिनियम
( B ) आर्गन एवं पोटैशियम
( C ) बोरॉन एवं जर्मेनियम
( D ) नाइट्रोजन एवं फास्फोरस
( D ) नाइट्रोजन एवं फास्फोरस

Q24. मैग्नीशियम आवर्त सारणी के किस समूह का सदस्य है ?
( A ) समूह I
( B ) समूह II
( C ) अधातु तत्वों का
( D ) समूह VIII
( B ) समूह II

Q25. आवर्त सारणी के समूह I के तत्व कहलाते हैं :-
( A ) सामान्य तत्त्व
( B ) संक्रमण तत्त्व
( C ) क्षार धातु
( D ) लेन्थेनाइड्स
( C ) क्षार धातु

Q26. वुल्फगांग डॉबेराइनर किस देश से संबंधित है ?
( A ) फ्रांस
( B ) जर्मनी
( C ) अमेरिका
( D ) ऑस्ट्रेलिया
( B ) जर्मनी

Q27. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर परमाणु साइज (आकार) :-
( A ) बढ़ता है।
( B ) घटता है।
( C ) अपरिवर्तित रहता है।
( D ) इनमें से कोई नहीं
( A ) बढ़ता है।

Q28. आधुनिक आवर्त्त नियम के अनुसार, तत्त्वों का गुण धर्म :-
( A ) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन है।
( B ) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है।
( C ) परमाणु साइज का आवर्त फलन है।
( D ) परमाणु आयतन का आवर्त फलन है।
( B ) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है।

Q29. किसने कहा कि तत्त्वों के मूल गुणधर्म उनके परमाणु संख्याएँ हैं न की परमाणु द्रव्यमान ?
( A ) लोथर मेयर
( B ) मोज्ले
( C ) मेन्डलीफ
( D ) बोर
( B ) मोज्ले

Q30. निम्नलिखित तत्त्वों में से कौन सबसे अधिक अधात्विक गुणधर्म को प्रदर्शित करता है ?
( A ) ब्रोमीन
( B ) क्लोरीन
( C ) फास्फोरस
( D ) सल्फर
( B ) क्लोरीन

Q31. 1 pm (पीकोमीटर) कितने मीटर के बराबर होता है ?
( A ) 10-10 m
( B ) 10-11 m
( C ) 10-12 m
( D ) 10-13 m
( C ) 10-12 m

Q32. आधुनिक आवर्त सारणी में परमाणु साइज से क्या पता चलता है ?
( A ) परमाणु की व्यास
( B ) परमाणु की त्रिज्या
( C ) परमाणु की परिधि
( D ) नमें से कोई नहीं
( B ) परमाणु की त्रिज्या

Q33. जब मेन्डेलीफ ने अपना कार्य आरंम्भ किया तब तक कितने तत्त्व ज्ञात थे ?
( A ) 60
( B ) 61
( C ) 62
( D ) 63
( D ) 63

Q34. भारतीय संगीत प्रणाली में संगीत के कितने सूर होते है ?
( A ) 5
( B ) 6
( C ) 7
( D ) 8
( C ) 7

Q35. मेन्डेलीफ का जन्म कब हुआ था ?
( A ) 1834 ई०
( B ) 1835 ई०
( C ) 1836 ई०
( D ) 1837 ई०
( A ) 1834 ई०




Share Link On