Class 10th Objective Question And Answer
CLASS-10th(Matric) SCIENCE (Chemistry) CHAPTER-1: रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण का सभी OBJECTIVE प्रशन और उसके उत्तर यहाँ है।
Q1. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं ?
( A ) संक्षारण
( B ) गैल्वनीकरण
( C ) पानी चढ़ाना
( D ) विद्युत अपघटन
( B ) गैल्वनीकरण

Q2. निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है ?
( A ) जल का उबलना
( B ) मोम का पिघलना
( C ) पेट्रोल का जलना
( D ) इनमें से कोई नहीं
( C ) पेट्रोल का जलना

Q3. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?
( A ) श्वेत
( B ) पीला
( C ) हरा
( D ) काला
( A ) श्वेत

Q4. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है ?
( A ) CO2
( B ) N2
( C ) H2
( D ) SO2
( C ) H2

Q5. शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
( A ) ऊष्माशोषी
( B ) ऊष्माक्षेपी
( C ) उभयगामी
( D ) प्रतिस्थापन
( B ) ऊष्माक्षेपी

Q6. लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?
( A ) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
( B ) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
( C ) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
( D ) आयरन लवण एवं जल बनता है।
( A ) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

Q7. Fe₂O₃+ 2Al → Al₂O₃+ 2Fe दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
( A ) संयोजन अभिक्रिया
( B ) द्विविस्थापन अभिक्रिया
( C ) वियोजन अभिक्रिया
( D ) विस्थापन अभिक्रिया
( D ) विस्थापन अभिक्रिया

Q8. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन है ?
( A ) NaOH + HCl → NaCl + H₂O
( B ) NH₄CNO → H₂NCONH₂
( C ) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
( D ) H₂ + I₂ → 2HI
( C ) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂

Q9. निम्न में से कौन सही है ?
( A ) Na₂co₃. 5H₂O
( B ) Na₂CO₃. 10H₂O
( C ) Na₂ CO₃. 7H₂O
( D ) Na₂ CO₃. 2H₂O
( B ) Na₂CO₃. 10H₂O

Q10. निम्न में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?
( A ) O2
( B ) NO2
( C ) NO2 और N2
( D ) NO2 और O2
( D ) NO2 और O2

Q11. निम्नलिखित समीकरण है :- H₂ + Cl₂→ 2HCI
( A ) एक अपघटन अभिक्रिया
( B ) एक संयोजन अभिक्रिया
( C ) एक द्विविस्थापन अभिक्रिया
( D ) एक विस्थापन अभिक्रिया
( B ) एक संयोजन अभिक्रिया

Q12. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है :-
2Cu + O₂ → 2CuO.
( A ) कॉपर का ऑक्सीकरण
( B ) कॉपर का अवकरण
( C ) A और B दोनों
( D ) कॉपर का नाइट्रेशन
( A ) कॉपर का ऑक्सीकरण

Q13. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं :-
( A ) सहसंयोजी
( B ) विधुत संयोजी
( C ) कार्बनिक
( D ) इनमें से कोई नहीं
( B ) विधुत संयोजी

Q14. Cuo+H₂ → Cu+H₂O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
( A ) उपचयन
( B ) अपचयन
( C ) उदासीनीकरण
( D ) रेडॉक्स
( B ) अपचयन

Q15. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
( A ) उपचयन
( B ) संयोजन
( C ) अपचयन
( D ) ऊष्माशोषी
( A ) उपचयन

Q16. निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया है ?
( A ) CaCO₃ → CaO + CO₂
( B ) H₂ + Cl₂ → 2HCI
( C ) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
( D ) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
( C ) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O

Q17. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है ?
( A ) CaCO₃ + CaO + CO₂
( B ) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
( C ) H₂ + Cl₂ → 2HCI
( D ) मानव शरीर में भोजन का पचना
( C ) H₂ + Cl₂ → 2HCI

Q18. अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण प्राप्त होता है ?
( A ) विलेय
( B ) अविलेय
( C ) A और B दोनो
( D ) इनमें से कोई नहीं
( B ) अविलेय

Q19. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है ?
( A ) CaCO₃ → CaO + CO₂
( B ) CaO + 2HCl → CaCl₂ + H₂O
( C ) Fe + CuSO₄ → FeSO₄ + Cu
( D ) NaOH + HC1 → NaCl + H₂O
( C ) Fe + CuSO₄ → FeSO₄ + Cu

Q20. निम्नलिखित में से कौन द्विविस्थापन अभिक्रिया है ?
( A ) 2H₂ + O₂ → 2H₂0
( B ) 2Mg + O₂ → 2Mgo
( C ) AgNO₃+ NaCl → Agcl + NaNO₃
( D ) H₂ + Cl₂ → 2HCI
( C ) AgNO₃+ NaCl → Agcl + NaNO₃




Share Link On